चोटिल पडिक्कल की जगह RCB ने टीम में शामिल किया अनुभवी बल्लेबाज़, RCB में 12 साल बाद हुई इस सीनियर प्लेयर की वापसी
Devdutt Padikkal Replacement: प्लेऑफ की तैयारी में जुटी RCB ने बड़ा कदम उठाया है। टीम ने चोटिल देवदत्त पडिक्कल(Devdutt Padikkal) की जगह अनुभवी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल(Mayank Agarwal) को अपनी स्क्वाड में शामिल किया है। मयंक की वापसी खास इसलिए भी है क्योंकि वे 12 साल बाद एक बार फिर RCB की जर्सी में नज़र आएंगे। उनके अनुभव और फॉर्म का फायदा टीम को प्लेऑफ की रेस में मिल सकता है।
IPL 2025 के बचे हुए मुकाबलों के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अनुभवी भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को अपनी टीम में शामिल किया है। वह चोटिल देवदत्त पडिक्कल की जगह लाए गए हैं, जिन्हें दाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में लगी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है।
देवदत्त पडिक्कल इस सीजन RCB की टॉप ऑर्डर बैटिंग में अहम भूमिका निभा रहे थे। उन्होंने 10 मैचों में 247 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट 150.61 और एवरेज 27.44 रहा। उनका बेस्ट स्कोर 61 रन का रहा।
RCB फिलहाल 11 में से 8 मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है और प्लेऑफ की दौड़ में मजबूती से टिकी हुई है। ऐसे में टीम ने टॉप ऑर्डर को और मजबूती देने के लिए मंझे हुए बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को 1 करोड़ रुपये में साइन किया है।
RCB ने सोशल मीडिया पर मयंक के आने का खास अंदाज़ में स्वागत किया। पोस्ट में लिखा गया – "12 साल बाद वहीं जहां वो belong करते हैं। Happy Homecoming, Mayank!" इस पोस्ट ने फैंस को भी इमोशनल कर दिया और 12th Man Army में एक बार फिर से जोश भर गया।
मयंक अग्रवाल का IPL अनुभव भी टीम के लिए काफी काम आ सकता है। उन्होंने अब तक 127 IPL मैचों में 2661 रन बनाए हैं। उनके नाम एक सेंचुरी और 13 अर्धशतक हैं। उनका स्ट्राइक रेट 133.05 और बेस्ट स्कोर 106 रन है।
RCB की मौजूदा टीम को अगर देखा जाए तो विराट कोहली, फिल सॉल्ट, टिम डेविड जैसे आक्रामक बल्लेबाजों के बीच मयंक की सधी हुई बैटिंग टीम को संतुलन दे सकती है। उनके आने से बैटिंग में अनुभव भी बढ़ेगा और प्लेऑफ से पहले टीम को एक भरोसेमंद विकल्प मिल जाएगा।
RCB की अपडेटेड स्क्वॉड – IPL 2025:
विराट कोहली, राजत पाटीदार, जैकब बेथेल, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, टिम डेविड, मनोज बंडांगे, रोमारीयो शेफर्ड, मयंक अग्रवाल, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, स्वास्तिक चिकार, लियाम लिविंगस्टोन, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह, रसिख सलाम, यश दयाल, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा।