राजस्थान के खिलाफ हरे रंग में दिखेगी RCB, ग्लोबल वार्मिंग के खिलाफ उठाया संदेशभरा कदम
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 13 अप्रैल को होने वाले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) हरे रंग की खास जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी। यह पहल ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए की गई है। यह ग्रीन जर्सी रीसाइक्लिक फैब्रिक से बनी है और हर साल RCB की ‘गो ग्रीन’ पहल का हिस्सा होती है।
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का अगला रोमांचक मुकाबला 13 अप्रैल को सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति सुधारने के इरादे से उतरेंगी।
इस मुकाबले से पहले RCB की जर्सी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बेंगलुरु की टीम इस बार पारंपरिक लाल के बजाय ग्रीन जर्सी में नजर आएगी। यह खास जर्सी रीसाइकल्ड कपड़े से तैयार की गई है, जिसका मकसद है – पर्यावरण को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाना।
आरसीबी के सीईओ राजेश मेनन ने कहा, "हमारी हरी जर्सी केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि एक संदेश है। हम चाहते हैं कि फैंस छोटे-छोटे कदम उठाकर पर्यावरण को बेहतर बनाने की दिशा में आगे आएं।"
RCB की “गो ग्रीन डे” पहल के तहत कप्तान हर साल इस विशेष मैच में टॉस के दौरान एक पौधा लेकर आते हैं और उसे विरोधी कप्तान को स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट करते हैं। इसका मकसद पेड़ लगाने के संदेश को बढ़ावा देना और ग्लोबल वार्मिंग के खिलाफ जागरूकता फैलाना है।
परफॉर्मेंस की बात करें तो बेंगलुरु ने अब तक 5 में से 3 मैच जीते हैं और 6 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे नंबर पर है। वहीं, राजस्थान की टीम 5 में से 2 जीत के साथ 4 अंक लेकर सातवें पायदान पर है। पिछले मैच में RCB को दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा था, जिसमें केएल राहुल ने मैच विनिंग पारी खेली थी।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
अब देखना होगा कि इस खास जर्सी और पर्यावरणीय संदेश के साथ आरसीबी मैदान पर क्या खास करती है।