VIDEO: हर्षल पटेल पर कहर बनकर टूटे जडेजा, तेज गेंदबाज को पिटता देखकर कोहली ने बनाई रोनी सूरत

Updated: Sun, Apr 25 2021 18:04 IST
Image Source: Twitter

RCB vs CSK, IPL 2021: चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले में सीएसके के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा हर्षल पटेल पर कहर बनकर टूटे। रवींद्र जडेजा ने पारी के 20वें ओवर में हर्षल पटेल के ओवर में कुल 37 रन बटोरकर इतिहास रच दिया।

रवींद्र जडेजा के इस वार से जहां हर्षल पटेल पूरी तरह से अपनी लाइन लेंथ से भटक गए वहीं आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को भी यकीन नहीं हो पा रहा था कि आखिर मैच में हो क्या रहा है। विराट कोहली के चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी लेकिन वह चाहकर भी कुछ कर नहीं पा रहे थे।

रवींद्र जडेजा ने ओवर की पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्‍के लगाए जिसमें तीसरी गेंद नो बॉल थी। चौथी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने2 रन लिया पांचवी गेंद पर छक्का और छठी गेंद पर चौका जड़कर जडेजा ने आईपीएल 2021 के अब तक के सबसे कामयाब गेंदबाज को नेस्ता-नाबूद कर दिया। 

जडेजा ने केवल 25 गेंदों में अपने पचास रन पूरे किए थे। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। 20 ओवर में सीएसके की टीम ने 4 विकेट खोकर 191 रन बनाए। रवींद्र जडेजा 62 और एमएस धोनी 2 रन बनाकर नाबाद रहे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें