RCB VS LSG: जितेश शर्मा का तूफान, विराट कोहली की क्लास, RCB ने 228 रन का लक्ष्य चेज कर टॉप-2 में बनाई जगह

Updated: Wed, May 28 2025 00:07 IST
Image Source: Google

IPL 2025 RCB VS LSG Highlights: IPL 2025 के आखिरी लीग मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ऋषभ पंत की शतकीय पारी के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 228 रन का ऐतिहासिक लक्ष्य सिर्फ 18.4 ओवर में चेज कर लिया। विराट कोहली ने फिफ्टी जड़ी जबकि जितेश शर्मा ने सिर्फ 33 गेंदों में नाबाद 85 रन ठोकते हुए मैच का पासा पलट दिया। इस जीत के साथ RCB अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है और क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी।

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए IPL 2025 के आखिरी लीग मुकाबले में रनों की बरसात हुई। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने कप्तान ऋषभ पंत के धमाकेदार शतक की मदद से 227/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया। पंत ने सिर्फ 61 गेंदों में 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 118 रन बनाए और मिचेल मार्श (67 रन) के साथ 152 रन की बड़ी साझेदारी की।

लखनऊ के विशाल स्कोर के जवाब में बेंगलुरु ने धमाकेदार शुरुआत की। फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़ते हुए पावरप्ले में ही रन गति सेट कर दी। सॉल्ट 30 रन बनाकर आउट हुए लेकिन विराट कोहली ने क्लास दिखाते हुए 30 गेंदों में 54 रन बनाए और IPL में 9000 रन का आंकड़ा पार किया।

हालांकि मिडल ओवर्स में विलियम ओ’रूर्के ने दो विकेट लेकर मुकाबले को थोड़ा रोमांचक बना दिया, रजत पाटीदार और लियाम लिविंगस्टोन को उन्होंने एक ही ओवर में चलता किया। लेकिन इसके बाद जितेश शर्मा और मयंक अग्रवाल ने मिलकर मोर्चा संभाल लिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए तेज़ी से रन बटोरे और शतकीय साझेदारी निभाई। मयंक ने 41 रन बनाए जबकि जितेश शर्मा ने सिर्फ 33 गेंदों में 85 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे। RCB ने 18.4 ओवर में 230/4 रन बनाकर मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया और इसी के साथ टॉप-2 में पहुंच गई। अब वो क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें