आईपीएल फाइनल से पहले हार्दिक पांड्या ने किया ऐलान, लिख दी ऐसी बात

Updated: Fri, May 10 2019 19:47 IST
Twitter

नई दिल्ली, 10 मई| हार्दिक पांड्या ने शुक्रवार को एक ट्वीट के माध्यम से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल से पहले अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को चेतावनी दी है।

उनका यह पोस्ट तब आया है जब उनकी टीम मुंबई इंडियंस ने फाइनल में जगह बना ली है। वह रविवार को होने वाले फाइनल में अपने चौथे आईपीएल खिताब के लिए लड़ेगी।  हार्दिक ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "रॉयल लड़ाई के लिए तैयार हूं।"

मुंबई को इस सीजन में फाइनल में पहुंचाने में हार्दिक का अहम योगदान रहा है। उन्होंने अभी तक 393 रन बनाए हैं इनमें से कई अंतिम ओवरों में आए हैं। साथ ही उन्होंने अभी तक कुल 14 विकेट भी अपने नाम किए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें