SA के स्पिनर इमरान ताहिर ने बताया,चेन्नई सुपर किंग्स क्यों है बाकी टीमों से खास 

Updated: Thu, Apr 30 2020 19:30 IST
BCCI

नई दिल्ली, 30 अप्रैल| साउथ अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर ने कहा है कि जब उन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी पहनी थी तो यह उनके लिए विशेष अहसास था। ताहिर ने चेन्नई के लिए अपना पहला मैच 2018 में खेला था। 

उन्होंने कहा कि तभी वह जान गए थे कि वह विशेष जगह हैं। चेन्नई आईपीएल की सबसे सफल टीमों में गिनी जाती है, जिसने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में तीन बार खिताब जीते हैं और जितने भी सीजन खेले हैं उनमें हर बार प्लेऑफ में जगह बनाई है।

फ्रेंचाइजी ने ताहिर के हवाले से लिखा, "जिस दिन मैंने चेन्नई सुपर किंग्स की कैप पहनी थी वह मेरे जीवन में मेरे लिए विशेष पल था। मैं नहीं जानता था कि मैं विशेष लोगों के साथ एक विशेष टीम का हिस्सा बनूंगा।"

उन्होंने कहा, "यह हकीकत में परिवार है और मुझे कभी किसी दूसरी फ्रेंचाइजी में ऐसा नहीं लगा। यह काफी विशेष है, सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि मेरे परिवार के लिए भी।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें