Shubman Gill ने एक और शतक जड़कर की महान डॉन ब्रैडमैन की बराबरी, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने
India vs England 2nd Test: भारतीय कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन स्टेडियम में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। पहले दिन के अंत पर गिल 216 गेंदों 12 चौकों की मदद से 114 रन बनाकर नाबाद रहे। इस शतकीय पारी के दौरान उन्होंने कई खास रिकॉर्ड बना दिए। बता दें कि लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में कप्तानी डेब्यू पर भी गिल ने शतक लगाया था।
ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय कप्तान
बतौर भारतीय कप्तान SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड,न्यूजीलैंड,ऑस्ट्रेलिया) टेस्ट मैचों में लगातार दो शतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1990 में न्यूजीलैंड-इंग्लैंड में और विराट कोहली ने 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो टेस्ट शतक लगाए थे।
दिग्गजों की लिस्ट में शामिल
कप्तानी डेब्यू से लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे पहले जैकी मैकग्लेव,विजय हजारे, सुनील गावस्कर और विराट कोहली जैसे दिग्गजों ने कप्तानी डेब्यू से लगातार दो टेस्ट शतक लगाए थे।
एजबेस्टन में शतक
गिल दूसरे भारतयी कप्तान बने हैं, जिन्होंने एजबेस्टन स्टेडियम में शतक जड़ने का कारनामा किया है। इससे पहले 2018 में भारत की कप्तानी करते हुए विराट कोहली ने इस स्टेडियम में 149 रन की पारी खेली थी।
डॉन ब्रैडमैन की बराबरी
गिल चौथे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने बतौर कप्तान इंग्लैंड ने अपने पहले दो टेस्ट मैचों में शतक लगाए हैं। इससे पहले डॉन ब्रैडमैन (1938), गैरी सोबर्स (1966) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (1990) ने यह खास मुकाम हासिल किया था।
Also Read: LIVE Cricket Score
गौरतलब है कि बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने पहले दिन के अंत तक पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए हैं। गिल के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 107 गेंदों में 87 रन की पारी खेली। वहीं करुण नायर ने 31 रन और ऋषभ पंत ने 25 रन बनाए। दिन के अंत पर रविंद्र जडेजा भी 41 रन बनाकर नाबाद रहे।