राहुल द्रविड़ या तो टीम इंडिया के हेड कोच बनो, या NCA की भी नौकरी छोड़ दो
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ भारतीय सीनियर टीम के हेड कोच बनने के लिए सहमत हो गए हैं। इन खबरों के सामने आने के बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच बनने के लिए कुछ हद तक मजबूर किया गया था।
बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों में से किसी ने उन्हें बताया कि NCA के प्रमुख होने के लिए उन्हें अभी जो पारिश्रमिक दिया गया है वह आगे संभव नहीं है। बोर्ड ने राहुल द्रविड़ से कहा है कि अगर वह भारतीय क्रिकेट के साथ काम करना जारी रखना चाहते हैं, तो टीम इंडिया के हेड कोच की नौकरी लेना ही उनके पास एकमात्र विकल्प है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आईपीएल 2021 के फाइनल के दौरान ही बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और कोषाध्यक्ष अरुण धूमल के साथ राहुल द्रविड़ की लंबी चर्चा हुई थी। इस दौरान ही उन्हें सूचित किया गया कि वह समान वेतन के साथ NCA प्रमुख पद पर बने नहीं रह सकते हैं।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
बता दें कि राहुल द्रविड़ को पिछले महीने एनसीए प्रमुख के रूप में फिर से नियुक्त किया गया था। लेकिन, बीसीसीआई को भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए एक मजबूत उम्मीदवार की जरूरत थी। ऐसे में राहुल द्रविड़ से बेहतर विकल्प मिलना तकरीबन नामुमकिन था।