श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में बुमराह और शिखर धवन की वापसी !

Updated: Mon, Dec 23 2019 17:04 IST
twitter

23 दिसंबर। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से जीतने में कामयाबी पाई। साल 2019 में रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से कमाल किया। रोहित शर्मा ने जहां वर्ल्ड कप 2019 में 5 शतक जमाकर इतिहास रचा था तो वहीं साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज भी बने।

अब 2019 साल खत्म हो गया है। भारतीय टीम को साल 2020 में जनवरी के पहले सप्ताह में श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। उससे पहले फैन्स के लिए एक बड़ी खबर आई है।

मीडिया में आई खबर के अनुसार रोहित शर्मा टी-20 सीरीज से ब्रेक लेंगे। रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। रोहित शर्मा के अलावा मोहम्मद शमी को भी श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से रेस्ट दिया गया है। वहीं शिखर धवन और जसप्रीत बुमराह की टी-20 सीरीज में वापसी होने की हर संभव उम्मीद है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें