LSG के खिलाफ जोश इंग्लिश को नंबर 3 पर भेजने का फैसला किसका था? कोच रिकी पोंटिंग ने खोला राज़

Updated: Mon, May 05 2025 15:13 IST
Image Source: Google

धर्मशाला (Dharamsala) में खेले गए IPL 2025 के 54वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 37 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी सातवीं जीत हासिल कर ली और इस समय वो 15 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं। इस मैच में पंजाब ने कुछ ऐसे फैसले भी लिए जिसने फैंस को आश्चर्यचकित कर दिया और उनमें से ही एक फैसला था श्रेयस अय्यर की जगह जोश इंग्लिश को नंबर तीन पर भेजना।

पंजाब किंग्स के टॉप तीन खिलाड़ी प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 में जमकर कहर बरपा रहे हैं लेकिन रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में अय्यर नंबर तीन पर नहीं आए और ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा गया। इंग्लिश ने इस मैच में नंबर तीन पर खेलते हुए 14 गेंदों में 30 रनों की तूफानी पारी खेलकर इस फैसले को सही भी साबित किया।

अब मैच के बाद पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग ने इस कदम का श्रेय कप्तान श्रेयस अय्यर को दिया। पोंटिंग ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस कदम के बारे में बताते हुए कहा, "ये वास्तव में कप्तान का ही फैसला था। उन्होंने सोचा कि इस तरह की पिच पर, उस गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ, अगर विकेट जल्दी गिरता है, तो जोश इंग्लिश को भेजना सही रहेगा। हमें लगा कि मयंक जल्दी गेंदबाजी करेंगे। अगर आप उनके गेंदबाजी करने के तरीके को देखें, तो वो आम तौर पर काफी शॉर्ट गेंदबाजी करते हैं और ये इंग्लिश की सबसे बड़ी ताकत है, जैसा कि आपने आज रात देखा। उनके पुल शॉट कमाल के थे।" 

Also Read: LIVE Cricket Score

पोंटिंग ने आगे बोलते हुए कहा, "इसके बाद हमें पारी के मध्य में अय्यर, वढेरा और शशांक को शामिल करने का मौका मिला, जो कि आज रात के मैच में हमारे लिए महत्वपूर्ण था। इंग्लिश को 3 नंबर पर देखना LSG के लिए शायद एक आश्चर्यजनक फैसला था और ये हमारे लिए फायदेमंद रहा। चूंकि हमारे पास अजमतुल्लाह उमरजई के साथ एक मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप है, इसलिए ये हमारे शीर्ष क्रम को खुलकर खेलने की अनुमति देता है और आज रात उन्होंने यही किया।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें