Ricky Ponting ने कर दी भविष्यवाणी, बोले - 'टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया के लिए ओपनिंग करेंगे विराट कोहली'  

Updated: Fri, May 24 2024 15:52 IST
Virat Kohli

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। दरअसल, रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। पोंटिंग का मानना है कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में इंडियन टीम के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) ओपनिंग करने वाले हैं।

रिकी पोंटिंग ने कहा, 'भारतीय चयनकर्ताओं को अभी भी निर्णय लेना है क्योंकि (यशस्वी) जयसवाल इंडियन टीम में हैं और एक चीज जो उनकी टीम में ज्यादा नहीं है वह है बाएं हाथ के बल्लेबाज। इसलिए उन्हें जयसवाल के साथ फैसला करना है, लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि वे विराट कोहली और रोहित शर्मा (सलामी बल्लेबाज के रूप में) के साथ जाएंगे।'

ये भी पढ़ें: RR vs RCB Dream11 Prediction, IPL 2024: एलिमिनेटर में विराट को बनाएं कप्तान, ये 11 खिलाड़ी ड्रीम टीम में करें शामिल

इतना ही नहीं, रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली की टी20 टीम में जगह पर सवाल करने वालों की भी लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा, 'विराट के साथ यह मज़ेदार है। मुझे लगता है कि भारत में लोग हमेशा उसे न चुनने का कारण ढूंढने की कोशिश करते हैं या ऐसा कारण ढूंढने की कोशिश करते हैं कि वह टी20 फॉर्मेट में इन अन्य लोगों में से कुछ जितना अच्छा क्यों नहीं है।'

ये भी पढ़ें: ENG vs PAK 1st T20I Dream11 Prediction, IPL 2024: जोस बटलर या बाबर आज़म? किसे बनाएं कप्तान; यहां देखें Fantasy Team

Also Read: Live Score

इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान ने विराट को बैक करते हुए ये बयान भी दिया है कि उनके लिए विराट कोहली इंडियन टीम में पहली पिक होंगे। ये भी जान लीजिए कि विराट ने टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए अब तक 117 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 51 की औसत और 138 की स्ट्राइक रेट से 4037 रन ठोके हैं। विराट आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए ओपनिंग करते हुए 708 रन ठोक चुके हैं ऐसे में अगर वो टी20 वर्ल्ड कप में इंडियन टीम के लिए भी ओपनिंग करते हैं तो इसमें कोई हैरान करने वाली बात नहीं होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें