T20 WC 2024 में कहर बरपाएंगे ट्रेविस हेड और जसप्रीत बुमराह! सुनिए क्या बोले Ricky Ponting

Updated: Sun, Jun 02 2024 16:56 IST
T20 WC 2024 में कहर बरपाएंगे ट्रेविस हेड और जसप्रीत बुमराह! सुनिए क्या बोले Ricky Ponting (Ricky Ponting)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। दरअसल, पोंटिंग का मानना है कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी इवेंट में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड और इंडियन टीम के घातक पेसर जसप्रीत बुमराह कहर बरपाने वाले हैं।

दरअसल, रिकी पोंटिंग ने ये भविष्यवाणी कर दी है कि टी20 वर्ल्ड कप में ट्रेविस हेड वो बैटर होंगे जो सबसे ज्यादा रन बनाएंगे, वहीं जसप्रीत बुमराह वो बॉलर होंगे जो कि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले हैं।

उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा विकेट चटकाएंगे। उन्होंने बीते सालों में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। वो अभी-अभी शानदार आईपीएल से लौटे हैं। बुमराह नई गेंद को स्विंग करा सकते है, उसके पास सीम है। आईपीएल के अंत में उनकी इकोनॉमी सात रन प्रति ओवर से भी कम थी।'

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 के लिए ये होगी ऑस्ट्रेलिया की BEST XI! बेहद खतरनाक है ये टीम

रिकी पोंटिंग ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए आगे कहा, 'वो विकेट लेते हैं। वह काफी कठिन ओवर भी फेंकते हैं। जब आप टी20 क्रिकेट में कठिन ओवर फेंकते हैं, तो इससे आपको ढेर सारे विकेट लेने का मौका मिलता है। तो मैं जसप्रीत बुमराह के साथ जा रहा हूं।'

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 के लिए ये होगी इंडियन टीम की BEST XI! कैप्टन रोहित के पास होंगे 7 बैटिंग और 6 बॉलिंग ऑप्शन

Also Read: Live Score

इसके बाद रिकी पोंटिंग ने ट्रेविस हेड की तारीफ करते हुए ये भविष्यवाणी की कि हेड टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले हैं। वो बोले, 'मेरी भविष्यवाणी है कि ट्रेविस हेड सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे।' पोटिंग बोले, 'मुझे लगता है कि पिछले कुछ सालों में हेड ने जो कुछ भी किया है, चाहे वह लाल गेंद (टेस्ट क्रिकेट) हो या सफेद गेंद (वनडे और टी20 क्रिकेट), उच्चतम गुणवत्ता वाला रहा है। मुझे लगता है कि वह इस समय निडर क्रिकेट खेल रहे हैं।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें