पोंटिंग का बड़ा खुलासा, कहा- 'मुझे भी मिला था टीम इंडिया का कोच बनने का ऑफर'
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने खुलासा किया है कि उन्हें आईपीएल 2021 के दौरान भारतीय टीम का हेड कोच बनने के लिए ऑफर दिया गया था। पोंटिंग ने कहा कि जिन लोगों ने उनसे संपर्क किया था, वो उन्हें कोच बनने के लिए काफी ज़ोर दे रहे थे, लेकिन अंत में ऐसा नहीं हो पाया।
चार साल टीम इंडिया के मुख्य कोच रहे रवि शास्त्री का कार्यकाल टी 20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद समाप्त हो गया। शास्त्री के जाने के बाद भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया है लेकिन पोंटिंग के इस खुलासे ने फैंस को थोड़ा हैरान किया है।
द ग्रेड क्रिकेटर पॉडकास्ट पर बोलते हुए, रिकी पोंटिंग ने कहा, "मैं साल में 300 दिन भारत में रह रहा हूं। हां, देखिए मैंने आईपीएल के दौरान कुछ लोगों के साथ इसके बारे में बातचीत की थी। आप जानते हैं कि जिन लोगों से मैंने बात की थी, वो चाहते थे कि मैं ये जिम्मेदारी लूं। लेकिन अगर मैं ये बात मान लेता तो इसका मतलब होता कि मैं आईपीएल में कोच नहीं हो सकता था, मुझे चैनल 7 को भी छोड़ना पड़ता।"
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
आपको बता दें कि रिकी पोंटिंग ने बीते समय में मुंबई इंडियंस और ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी कोचिंग दी है। वो फिलहाल 2018 से दिल्ली कैपिटल्स के साथ हैं और उनकी कोचिंग में दिल्ली की टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है।