IPL की ऑलटाइम फ्लॉप XI, सौरव गांगुली समेत 6 दिग्गज लिस्ट में शामिल

Updated: Tue, Mar 15 2022 19:03 IST
sourav ganguly (Image Source: Google)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) विश्व की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट लीग है। इस टी-20 लीग ने भारत को ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट को कई ऐसे नायाब हीरे दिए हैं जो आज अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय हो या विदेशी हर खिलाड़ी को इस लीग की तारीफ करते हुए सुना गया है। इस लीग ने जहां एक तरफ कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकाई वहीं कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ी भी रहे जिनसे इस लीग में बहुत ज्यादा उम्मीद थी लेकिन वो उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके साथ शेयर करेंगे IPL की ऑलटाइम फ्लॉप इलेवन जिनमें कई दिग्गज क्रिकेटरों का नाम भी शामिल है।

IPL की ऑलटाइम फ्लॉप इलेवन में ओपनिंग के लिए सौरव गांगुली का नाम आएगा। सौरव गांगुली ने इंटरनेशन क्रिकेट में शानदार खेल खेला है लेकिन वो आईपीएल में उतना अच्छा नहीं कर पाए थे। बड़ा नाम होने के बावजूद सौरव गांगुली ने 59 आईपीएल मुकाबलों में 25.45 की मामूली औसत से 1349 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 106.80 का ही रहा है। वहीं सौरव गांगुली का साथ देने के लिए हमने रिकी पोंटिंग को चुना है। रिकी पोंटिग ने 10 आईपीएल मैचों में महज 91 रन बनाए उनकी औसत 10 की और उनका स्ट्राइक रेट 71 का रहा।

पहले सीजन में हैदराबाद टीम के कप्तान वीवीएस लक्ष्मण ने कुल 20 आईपीएल मुकाबले खेले हैं जिसमें 14.84 की औसत और 105.62 की स्ट्राइक रेट से महज 282 रन बनाए हैं। नंबर 4 पर हमने रॉस टेलर का चुनाव किया है जिन्होंने आईपीएल करियर में 55 मैचों में 25.42 की औसत और 123.72 की स्ट्राइक रेट से 1017 रन बनाए हैं। इसके अलावा इस लिस्ट में शामिल होने वाले विदेशी खिलाड़ियों में हमने टिम साउथी, एंजेलो मैथ्यूज और कॉलिन डी ग्रैंडहोम को चुना है।

आईपीएल इतिहास की ऑलटाइम फ्लॉप प्लेइंग इलेवन: सौरव गांगुली,रिकी पोंटिंग, वीवीएस लक्ष्मण, रॉस टेलर, मोहम्मद कैफ, एंजेलो मैथ्यूज, पार्थिव पटेल, टिम साउथी, रमेश पोवार, पंकज सिंह, मुरली कार्तिक।

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस को किया अनफॉलो

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें