Ricky Ponting की तबीयत कमेंट्री करते हुए अचानक बिगड़ी, ले जाया गया अस्पताल

Updated: Fri, Dec 02 2022 20:03 IST
Ricky Ponting

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। पर्थ में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन कमेंट्री करते वक्त अचानक रिकी पोटिंग की तबियत बिगड़ी है।

चैनल 7 में कर रहे थे कमेंट्री

पोंटिंग, ऑस्ट्रेलिया के अब तक के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं। चैनल 7 में कमेंट्री की सेवाएं देने वाले रिकी पोटिंग को लंच के समय मैदान छोड़ना पड़ा। पोंटिंग ने कथित तौर पर अपने सहयोगियों से कहा है कि वह ठीक हैं और अस्वस्थ महसूस करने के बाद हर संभव एहतियात बरतना चाहते हैं।

चैनल 7 के प्रवक्ता ने दिया अपडेट

चैनल 7 के एक प्रवक्ता ने कहा, 'रिकी पोंटिंग अस्वस्थ हैं और आज के शेष कवरेज के लिए कमेंट्री नहीं कर पाएंगे।' इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के दोनों दिन रिकी पोंटिंग कमेंट्री करते हुए नजर आए थे।

कुछ ऐसा रहा इंटरनेशनल क्रिकेट

रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 168 टेस्ट 375 वनडे और 17 टी20 मैच खेले हैं। 168 टेस्ट मैचों में रिकी पोंटिंग के नाम 51.85 की औसत से 13378 रन दर्ज हैं वहीं 375 वनडे मुकाबले में 30 शतकों के माध्यम से रिकी पोंटिंग के बल्ले से 13704 रन निकले हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें