'जब तक सूरज चांद रहेगा, रिंकू सिंह तेरा नाम रहेगा'

Updated: Sun, Apr 09 2023 20:06 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के 13वें मुकाबले में 39 ओवर खत्म होने के बाद सभी को लग रहा था कि ये मैच गुजरात टाइटंस की टीम आसानी से जीत जाएगी क्योंकि आखिरी ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स को 29 रन की जरूरत थी और उनके हाथ में सिर्फ 3 विकेट बचे थे। गुजरात के कप्तान राशिद खान को भी यही लग रहा था कि ये मैच जीतना तो उनके लिए अब एक औपचारिकता है लेकिन गुजरात की टीम ये भूल गई थी कि क्रीज पर रिंकू सिंह खड़े हुए थे।

जी हां, ये मैच खत्म होने के बाद चारों तरफ रिंकू सिंह की ही चर्चा हो रही है क्योंकि उन्होंने आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को करिश्माई जीत दिला दी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रिंकू सिंह ने ऐसा गदर मचाया कि पूरा स्टेडियम सन्न रह गया कि आखिर ये हुआ क्या है।

गुजरात टाइटंस के तेज़ गेंदबाज यश दयाल ने भी कभी नहीं सोचा होगा कि आखिरी ओवर में उनका ये हाल होगा कि वो अपनी टीम को जीता जिताया मैच हरा देंगे। खैर ये सच है और हर कोई रिंकू सिंह का फैन हो चुका है। इस मैच में रिंकू सिंह ने 21 गेंदों पर एक चौके और 6 छक्कों की मदद से 48 रनों की तूफानी पारी खेली जिसके दम पर केकेआर ने आखिरी ओवर में ये मैच जीत लिया।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

रिंकू सिंह की ये पारी पहली ऐसी पारी नहीं है जिसने फैंस को उनका दीवाना बनाया है। इससे पहले उन्होंने पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी ऐसी ही एक पारी खेली थी और इसके बाद तो वो केकेआर के फिनिशर बन गए। उनकी इस चमत्कारिक पारी के बाद रिंकू सिंह की जिंदगी भी बदलने वाली है और अब विरोधी टीमों में भी उनका खौफ और बढ़ जाएगा। खैर आगे चलकर रिंकू कैसा भी प्रदर्शन करें लेकिन इतना तो तय है कि ये पूरी दुनिया रिंकू की इस पारी को हमेशा याद रखेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें