VIDEO: रिंकू सिंह ने बताया 'गॉड्स प्लान' टैटू का सीक्रेट, यश दयाल से है टैटू का कनेक्शन
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज के बाद अब टी-20 सीरीज की बारी है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत कल यानि 6 अक्तूबर से ग्वालियर में होगी। इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों पर निगाहें होंगी और उनमें से एक रिंकू सिंह भी होंगे। हालांकि, रिंकू सिंह पहले टी-20 मैच से पहले अपने चर्चित टैटू को लेकर लाइमलाइट में हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से बात करते हुए रिंकू ने टैटू के बारे में रोचक जानकारी साझा की। ये रिंकू सिंह का पहला टैटू है जो उन्होंने सितंबर में बनवाया था। इसमें सूर्य की किरणों के अलावा "गॉड्स प्लान" भी लिखा हुआ है। इस टैटू के बारे में खास बात ये है कि इसका कनेक्शन 2023 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एक मैच में यश दयाल के खिलाफ़ एक ओवर के दौरान लगाए गए पांच छक्कों से है।
रिंकू ने अपने टैटू के बारे में बताते हुए कहा, "मैं 'गॉड्स प्लान' कहता रहता हूं। मैंने उसी के आधार पर अपना टैटू डिज़ाइन किया। इसे बनवाए हुए कुछ हफ़्ते हो गए हैं। 'गॉड्स प्लान' शब्द एक सर्कल के अंदर लिखे गए हैं, जो सूर्य का प्रतीक है। टैटू का मुख्य पहलू आईपीएल में मेरे द्वारा लगाए गए पांच छक्कों से है। इसने मेरी ज़िंदगी बदल दी, इसलिए मैंने सोचा कि मैं उन्हें टैटू में शामिल करूंगा।"
Also Read: Funding To Save Test Cricket
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल मैच में उस भाग्यशाली ओवर के बाद रिंकू सुर्खियों में आ गए। खेल के अंतिम ओवर में, जब केकेआर को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे, रिंकू सिंह ने यश दयाल के ओवर में लगातार पांच छक्के लगाए, जिससे खेल का रुख़ पल भर में बदल गया।पारी की आखिरी पांच गेंदों में लगातार छक्के लगाकर रिंकू ने अपनी टीम को चमत्कारिक जीत दिला दी। अब रिंकू सिंह 6 अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज में एक्शन में होंगे।