कैसे शुरू हुई प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की लव स्टोरी? सुनिए रिंकू सिंह की ज़ुबानी
भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। जब इन दोनों की सगाई हुई थी तो हर किसी के मन में ये सवाल था कि आखिर इनकी लव स्टोरी की शुरुआत कैसे हुई और अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रिंकू ने इस राज़ से भी पर्द उठा दिया और पूरी कहानी बताई।
8 जून को, रिंकू सिंह ने एक निजी समारोह में राजनेता प्रिया सरोज से सगाई कर ली थी जिसमें राजनीतिक जगत से लेकर क्रिकेट जगत की कई मशहूर हस्तियां भी शामिल हुईं थी। अब कुछ ही दिनों बाद ये दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं लेकिन उससे पहले रिंकू ने बताया कि आखिर सरोज और उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत कैसे हुई।
न्यूज़24 से बातचीत में चुप्पी तोड़ते हुए, रिंकू ने आखिरकार बताया, “ये सब 2022 में कोविड के दौरान शुरू हुआ, जब आईपीएल मुंबई में था। मेरा एक फैन पेज था जिसने प्रिया की एक तस्वीर डाली थी जिसमें वो अपने गांव में मतदान के बारे में बता रही थी। प्रिया की बहन तस्वीरें और वीडियो शूट करती है, इसलिए मुझे लगता है कि उसने मदद के लिए फैन पेज से एक तस्वीर डालने को कहा था। मैंने तस्वीर देखी और मुझे वो पसंद आई। मुझे लगा कि वो मेरे लिए एकदम सही है। मैंने उसे मैसेज करने के बारे में सोचा, लेकिन फिर मुझे लगा कि ये सही नहीं होगा।”
उन्होंने आगे कहा, "उन्होंने मेरी कुछ तस्वीरें लाइक कीं। फिर मैंने उन्हें इंस्टाग्राम पर मैसेज किया और इस तरह ये सब शुरू हुआ। फिर हम बातें करने लगे। एक-दो हफ़्ते में, हम नियमित रूप से बातें करने लगे, मैचों से पहले बातें करने लगे। इस तरह, मुझे 2022 से प्यार का एहसास होने लगा।"
Also Read: LIVE Cricket Score
बता दें कि लंबे समय तक अपनी फॉर्म से जूझने के बावजूद, रिंकू सिंह ने टीम इंडिया की एशिया कप 2025 टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। ये उनका पहला एशिया कप होगा, इसलिए वो चाहेंगे कि इस टूर्नामेंट को बल्ले से यादगार बनाएं।