IND VS IRE T20I Series: वो 3 युवा खब्बू बल्लेबाज़ जिन्हें आयरलैंड सीरीज में मिल सकता है मौका, IPL में मचाई तबाही

Updated: Thu, Jun 29 2023 16:53 IST
Image Source: Google

IND VS IRE T20I Series: भारत और आयरलैंड के बीच अगस्त के महीने में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है जिसके लिए क्रिकेट आयरलैंड ने अब शेड्यूल की घोषणा कर दी है। भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज 18 अगस्त से होगा। वहीं सीरीज का दूसरा मैच 20 अगस्त और तीसरा मैच 23 अगस्त को खेला जाएगा। यह सभी मुकाबले मलाहाड में खेले जाएंगे। आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में एक युवा भारतीय टीम मैदान पर उतरती नज़र आ सकती है। यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के नाम जिन्हें आयरलैंड टूर पर मौका मिल सकता है। 

रिंकू सिंह (Rinku Singh)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में एक ओवर में लगातार पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाने वाले बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज़ रिंकू सिंह आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टी20 टीम का हिस्सा बन सकते हैं। रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन करके दुनियाभर के क्रिकेट पंडितो से वाहवाही लुटी है।

आईपीएल 2023 में रिंकू ने 14 मुकाबलों में 149.53 की स्ट्राइक रेट से कुल 474 रन बनाए। इस साल रिंकू की औसत 59.25 की रही है। चयनकर्ताओं ने इस बल्लेबाज़ पर करीब से नज़रे बना रखी है। ऐसे में उन्हें आयरलैंड टूर पर मौका मिल सकता है।

साईं सुदर्शन (Sai Sudarshan)

गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 2023 में धमाल मचाने के बाद अब साईं सुदर्शन तमिलनाडु प्रीमयर लीग (TNPL 2023) में कमाल कर रहे हैं। 22 वर्षीय यह बल्लेबाज़ आईपीएल ऑक्शन में महज 20 लाख रुपये के प्राइस पर गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा बना था।

केन विलियमसन के इंजर्ड होने पर सुदर्शन को मैदान पर उतरने का मौका मिला जिसके बाद उन्होंने अपने बल्ले का ऐसा दम दिखाया कि हर किसी ने इस युवा खिलाड़ी की जमकर तारीफ की। साईँ सुदर्शन ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए 8 मैचों में 51.71 की औसत और 141.41 की स्ट्राइक रेट से कुल 362 रन बनाए। भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन भी इस खिलाड़ी को फ्यचूर स्टार मानते हैं। ऐसे में यह साफ है कि भारतीय चयनकर्ता साईं सुदर्शन को आयरलैंड सीरीज के लिए ट्राई कर सकते हैं। 

तिलक वर्मा (Tilak Varma)

21 वर्षीय तिलक वर्मा को कप्तान रोहित शर्मा ने काफी बैक किया है। हिटमैन का मानना है कि तिलक वर्मा एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो भविष्य में मुंबई इंडियंस और भारतीय टीम के लिए लंबा क्रिकेट खेल सकते हैं।

Also Read: Live Scorecard

आईपीएल 2022 के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा पर बड़ा दांवा खेला था। इस छोटी उम्र के युवा बल्लेबाज़ पर एमआई ने 1.70 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी जो कि एक दम सही फैसला साबित हुआ है। मुंबई इंडियंस के लिए तिलक वर्मा ने आईपीएल 2023 में 42.88 की औसत और 164.11 की स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाए हैं। वह अपने आईपीएल करियर में अब तक 25 मैचों में 740 रन ठोक चुके हैं। तिलक वर्मा के टैलेंट को देखते हुए उन्हें आयरलैंड दौरे पर मौका दिया जा सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें