VIDEO : रिंकू के छक्कों से मच गई थी खलबली, आखिरी ओवर में किस्मत ने दे दिया दगा

Updated: Thu, May 19 2022 00:12 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2022 के 66वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजाएंट्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 2 रन से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इस मैच में बेशक लखनऊ की टीम ने जीत हासिल की हो लेकिन रिंकू सिंह ने भी दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। रिंकू सिंह ने आखिरी ओवरों में चौके-छक्कों की ऐसी बारिश की जिसे पूरी दुनिया देखती रह गई।

रिंकू ने आखिरी ओवर में आउट होने से पहले 15 गेंदों में 40 रनों की तूफानी पारी खेली और उनकी ये पारी लगभग-लगभग केकेआर को ये मैच जितवा गई थी लेकिन एविन लुईस का वो चमत्कारिक कैच लखनऊ को मैच जितवा गया। रिंकू ने अपनी इस पारी में 2 चौके और 4 छक्के लगाकर समां बांध दिया लेकिन जब वो अपनी टीम को लाइन क्रॉस नहीं करवा पाए तो निराशा उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती थी।

सोशल मीडिया पर रिंकू इस समय हीरो बन चुके हैं और फैंस उनकी इस पारी को लेकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। कई फैंस कह रहे हैं कि वो आज की पारी के बाद रिंकू सिंह के सच्चे फैंस बन गए हैं। वहीं, कुछ का कहना है कि बेशक केकेआर हार गई हो लेकिन रिंकू सिंह दिल जीत गए हैं।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

केकेआर की इस सीज़न की कहानी तो खत्म हो गई है लेकिन रिंकू ने अपनी कहानी को एक नया अंज़ाम दे दिया है क्योंकि अब ये वो रिंकू नहीं है जो बेंच पर बैठा नजर आता था। अब ये वो रिंकू है जो अपनी टीम के लिए मैच विनर बनकर उभरा है और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आगे आने वाले सीज़न में केकेआर उन्हें छोड़ती है या अपने साथ ही बनाए रखती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें