11 चौके, 4 छक्के और 106 रन! Vijay Hazare Trophy में छा गए Rinku Singh, 56 गेंदों में ठोक दिया शतक

Updated: Fri, Dec 26 2025 14:15 IST
Rinku Singh

Rinku Singh Century in Vijay Hazare Trophy: भारत में घरेलू 50 ओवर टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) खेली जा रही है जहां शुक्रवार, 26 दिसंबर को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कैप्टन रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने राजकोट के मैदान पर चंडीगढ़ के खिलाफ नाबाद 106 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच रिंकू ने सिर्फ 56 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, इस मुकाबले में 28 साल के रिंकू उत्तर प्रदेश के लिए नंबर-5 पर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर उतरे थे और उन्होंने अपनी इनिंग में 11 चौके और 4 छक्के ठोकते हुए 60 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने विपक्षी गेंदबाज़ों पर बिल्कुल भी रहम नहीं दिखाया और 176.67 की स्ट्राइक रेट से पिटाई की। खास बात ये है कि विजय हजारे ट्रॉफी के पिछले मुकाबले में भी रिंकू ने ऐसा ही धुआंधार प्रदर्शन किया था और हैदराबाद के खिलाफ 48 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए 67 रन बनाए थे।

रिंकू सिंह का ये फॉर्म भारतीय टीम के लिए भी शुभ संकेत हैं, क्योंकि उन्हें साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड में चुना गया है। भारत और श्रीलंका में होने वाले इस आईसीसी टूर्नामेंट में रिंकू टीम इंडिया के लिए फिनिशर का रोल निभाएंगे, ऐसे में फैंस यही उम्मीद करेंगे कि उनकी फॉर्म बरकरार रहे और जरूरत होने पर वो मैन इन ब्लू के लिए भी धमाकेदार प्रदर्शन करें।

गौरतलब है कि रिंकू सिंह भारत के लिए अब तक 35 टी20 इंटरनेशनल में 42.30 की औसत से 550 रन बना चुके हैं। वहीं उन्होंने 2 ODI मैचों में देश के लिए 27.50 की औसत से 55 रन जोड़े हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक कोई भी टेस्ट इंटरनेशनल नहीं खेला है, लेकिन फर्स्ट क्लास में उनका औसत 59.30 का रहा है। इनके अलावा लिस्ट में उन्होंने 48 की औसत से 2064 रन और टी20 फॉर्मेट में लगभग 34 की औसत से 3397 रन बनाए हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का पूरा स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें