'ऋषभ पंत बहुत अच्छा इंसान है', मिस्टर RP ने रखा जयदेव उनादकट का मान, देखें वीडियो

Updated: Tue, Dec 27 2022 17:09 IST
Rishabh Pant (image source: Twitter)

भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से जीत लिया। टीम इंडिया को मिली इस जीत के बाद कप्तान केएल राहुल ने सीरीज ट्रॉफी उठाकर जश्न मनाने के लिए अनकैप्ड प्लेयर सौरभ कुमार को सौंप दी। इस दौरान 12 साल बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) कोने में खड़े रहकर जीत को सेलिब्रेट कर रहे थे।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) किनारे खड़े होने से पहले जयदेव उनादकट को तलाशते हुए उनतक पहुंच जाते हैं। ऋषभ पंत जयदेव उनादकट धक्का देकर जबरन बीच में लेकर आते हैं और उन्हें ट्रॉफी भी उठाने के लिए कहते हैं। जयदेव उनादकट ऋषभ पंत के कहने पर ट्रॉफी को उठाते हैं और टीम इंडिया को मिली जीत को सेलिब्रेट करते हैं।

ऋषभ पंत के इस गेस्चर की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ऋषभ पंत बहुत अच्छा इंसान है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ऋषभ पंत सबसे बेस्ट है।' वहीं अन्य यूजर भी ऋषभ पंत की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं अगर दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने 3 विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाबी पाई। 

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो कर सकते हैं हार्दिक पांड्या को रिप्लेस, साल 2018 में खेला था आखिरी टेस्ट

आर अश्विन और श्रेयस अय्यर की साझेदारी के दमपर टीम इंडिया ने यह मुकाबला जीता है। आर अश्विन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी करने वाले चेतेश्वर पुजारा मैन ऑफ द सीरीज रहे। बता दें कि इससे पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें