IND vs SA: टेस्ट सीरीज के लिए हुआ Team India का ऐलान, Rishabh Pant की हुई स्क्वाड में वापसी; ये दो खिलाड़ी हुए बाहर

Updated: Wed, Nov 05 2025 18:22 IST
Image Source: Google

IND vs SA Test Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार, 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार, 05 नवंबर को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि भारतीय टेस्ट टीम में विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी हुई है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। ऋषभ पंत, जो कि इंग्लिश टूर पर जून के महीने में अपने दाएं पैर के अंगूठे पर बॉल लगने के कारण चोटिल हो गए थे, वो भारतीय टीम में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बता दें कि उन्होंने इस सीरीज के लिए चुने जाने से पहले साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट मुकाबले में इंडिया-ए की कप्तानी की और वो दूसरे अनऑफिशियल मुकाबले में भी ये जिम्मेदारी निभाने वाले हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऋषभ पंत की स्क्वाड में वापसी टीम इंडिया के लिए एक बेहद ही पॉजिटिव साइन है क्योंकि ये विस्फोटक बल्लेबाज़ टेस्ट फॉर्मेट में अपने दम पर मैच पलट सकता है। जान लें कि ऋषभ के नाम 47 टेस्ट की 82 पारियों में 44.50 की औसत से 3,427 रन दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने 8 सेंचुरी और 18 हाफ सेंचुरी ठोकी है। गौरतलब है कि वो टीम इंडिया की उपकप्तानी भी करेंगे।

ये भी जान लीजिए कि टीम इंडिया की टेस्ट स्क्वाड में तेज गेंदबाज़ आकाश दीप की भी वापसी हुई है, वहीं वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए दो खिलाड़ी नारायण जगदीशन और प्रसिद्ध कृष्णा साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड में जगह नहीं बना पाए हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का टेस्ट स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें