Rishabh Pant ने सिर्फ 24 इनिंग में दिया करिश्मे को अंजाम, तोड़ा Tim Southee का बड़ा रिकॉर्ड
Rishabh Pant Record: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बीते बुधवार, 2 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम, बर्मिंघम में सिर्फ 25 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि उन्होंने एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में न्यूजीलैंड के महान खिलाड़ी टिम साउदी (Tim Southee) को पछाड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के लिए नंबर-5 पर बैटिंग करते हुए पहली इनिंग के दौरान 42 गेंदें खेली और 1 चौके और 1 छक्का जड़कर 25 रन बनाए।
इसी के साथ अब ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टिम साउदी को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड को महज़ 24 इनिंग में 31 छक्के जड़ते हुए ये कारनामा किया है। बात करें अगर टिम साउदी की तो उन्होंने इंग्लैंड के सामने 36 टेस्ट इनिंग में 30 छक्के जड़े थे।
ये भी जान लीजिए कि इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में सबसे ऊपर महान कैरेबियाई खिलाड़ी विव रिचर्ड्स का नाम दर्ज है जिन्होंने इंग्लैंड को 50 टेस्ट इनिंग में 34 छक्के जड़े। एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के बचे हुए मुकाबलों में ऋषभ पंत अगर 4 छक्के और जड़ देते हैं तो वो ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
फिलहाल ये जान लीजिए कि एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी जिसके बाद टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 85 ओवर में 5 विकेट खोकर 310 रन बनाए। मैदान पर शुभमन गिल (114) और रविंद्र जडेजा (41) बने हुए हैं।
टीमें इस प्रकार हैं
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा