'इनको आता ही नहीं है, इन से होता ही नहीं है', खराब विकेटकीपिंग के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए पंत
भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरूआत की। हालांकि, कंगारू टीम ने अपना पहला विकेट 6 रन के। कुल स्कोर पर गंवा दिया था लेकिन डेब्यूमैन विल पुकोवस्की की 62 रनों की पारी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को मजबूत स्कोर की तरफ अग्रसर कर दिया।
हालांकि, अगर रिषभ पंत इस युवा खिलाड़ी को दो जीवनदान ना देते तो भारतीय टीम कंगारूओं पर हावी हो सकती थी। मगर पंत की गलती के कारण टीम इंडिया पिछड़ती हुई नजर आ रही है। पंत ने पुकोवस्की को 22वें ओवर की अंतिम गेंद पर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर जीवनदान दिया। इसके अलावा पंत ने सिराज द्वारा फेंके गए 25वें ओवर की अंतिम गेंद पर एक बार फिर पुकोवस्की को जीवनदान दिया।
पंत द्वाऱा दो कैच छूटने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। ट्विटर पर लोग साहा को बाहर करने पर टीम मैनेजमेंट की आलोचना कर रहे हैं। वहीं, पंत पर अलग-अलग तरह के मीम्स बनाए जा रहे हैं।