IND vs ENG: टूट गया Dhoni का रिकॉर्ड, ऋषभ पंत इस लिस्ट में बने एशिया के नंबर 1 विकेटकीपर बल्लेबाज
India vs England 1st Test: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज औऱ उप-कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। पहले दिन के अंत पर पंत 102 गेंदों में छह चौको औऱ दो छक्कों की बदलौत 65 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान पंत ने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
धोनी के बाद दूसरे भारतीय
पारी के दौरान अपना अर्धशतक पूरा करते ही पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 3000 रन पूरे कर लिए। महेंद्र सिंह दोनी के बाद इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह दूसरे भारतीय विकेटकीपर बने हैं।
सबसे तेज एशियाई
पंत टेस्ट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे तेज 3000 टेस्ट रन पूरे करने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, उन्होंने 76 पारियों में यह मुकाम हासिल किया। बतौर एशियाई उन्होंने सबसे तेज यह कारनामा किया है और इस लिस्ट में श्रीलंका के कुमार संगाकारा (78 पारी) को पीछे छोड़ा।
धोनी को पछाड़ा
बतौर एशियाई विकेटकीपर बल्लेबाज SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। पंत ने इस लिस्ट में भारत के पूर्व विकेटकीपर धोनी को पीछे छोड़ा, जिन्होंने SENA देशों मे 1731 टेस्ट रन बनाए थे।
Also Read: LIVE Cricket Score
गौरतलब है कि पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 359 रन बना लिए हैं। पंत ने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी कर ली। गिल 175 गेंदों में 127 रन बनाकर पहले दिन नाबाद पवेलियन लौटे। इससे पहले भारत के लिए ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 101 रन की शानदार पारी खेली।