VIDEO : लाइव मैच में ये क्या कर रहे थे ऋषभ पंत, वीडियो हुआ वायरल

Updated: Fri, Mar 04 2022 13:44 IST
Image Source: Google

श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और कप्तान रोहित का ये फैसला बल्लेबाज़ों ने सही भी साबित किया। हनुमा विहारी और विराट कोहली ने शानदार पारियां खेलकर टीम इंडिया के बड़े स्कोर की नींव रख दी है जबकि अभी ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज़ों का आना बाकी है।

वहीं, इस मैच में ऋषभ पंत अपनी बल्लेबाज़ी का इंतज़ार कर रहे थे लेकिन इस दौरान उन्होंने ड्रेसिंग रूम में एक ऐसी हरकत की जो कैमरामैन ने अपने कैमरे में भी कैद कर ली। पंत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है जबकि कई फैंस मज़ेदार कमेंट भी कर रहे हैं।

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली और राहुल द्रविड़ बैठे हुए होते हैं और तभी पंत आते हैं और स्पोर्ट स्टाफ के एक सदस्य की आंखों में संतरे के छिलके का रस डाल देते हैं। ऐसे में वो सदस्य अपनी आंखों को बचाने की कोशिश करता है और पंत की इस हरकत पर हंसने लगता है।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

आपको बता दें कि विराट कोहली का ये 100वां टेस्ट मैच था लेकिन वो इस मैच में अर्द्धशतक भी नहीं बना पाए और 45 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। हालांकि, अभी इस मैच की दूसरी पारी बाकी है ऐसे में फैंस को एक बार फिर से विराट से शतक की उम्मीद होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें