VIDEO : 6 छक्के खाने के बाद आखिरकार मिल ही गई विकेट, लीच की गेंद पर पहली बार कुछ इस तरह आउट हुए पंत
इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 195 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद भारतीय टीम दूसरी पारी में लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है। तीसरे दिन के पहले ही सेशन में भारत ने चार विकेट गंवा दिए। टीम मैनेजमेंट ने ऋषभ पंत को बल्लेबाज़ी क्रम में ऊपर बैटिंग करने का मौका दिया लेकिन वो भी कुछ खास नहीं कर पाए और जैक लीच की गेंद पर स्टंप हो गए।
ये इस टेस्ट सीरीज में पहली बार था जब लीच ने पंत को पवेलियन की राह दिखाई। पंत ने इस सीरीज में लीच की जमकर धुनाई करते हुए पूरी सीरीज में उनके खिलाफ 6 लंबे छक्के लगाए। लेकिन दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में लीच ने आखिरकार उनका विकेट हासिल कर ही लिया।
लीच भारतीय पारी का 26वां ओवर कर रहे थे और इस ओवर की तीसरी गेंद पर पंत हमेशा की तरह क्रीज से काफी बाहर निकलकर लीच को छक्का मारने की कोशिश में गेंद से दूर रह गए और विकेटकीपर बेन फोक्स ने बिना कोई गलती किए गिल्लियांं बिखेर दी।
हालांकि, अगर इस टेस्ट मैच की बात करें तो भारतीय टीम की बढ़त 300 के पार हो चुकी है और कप्तान विराट कोहली अभी भी क्रीज पर नाबाद हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि भारत इंग्लैंड को कितना बड़ा लक्ष्य देता है।