IND vs ENG: टीम इंडिया में लौटे ऋषभ पंत, कोविड का हुए थे शिकार

Updated: Thu, Jul 22 2021 15:14 IST
Image Source: Twitter

IND vs ENG: विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत कोविड -19 से उबरने और आईसोलेशन को पूरा करने के बाद भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसकी पुष्टि की है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट किया, 'नमस्कार पंत, आपको टीम मैं वापस पाकर बहुत अच्छा लग रहा है।'

बीसीसीआई ने 15 जुलाई को घोषणा की कि पंत और प्रशिक्षण सहायक दयानंद गरानी दोनों कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। बोर्ड ने कहा था कि युवा विकेटकीपर घोषणा के समय पहले से ही अलगाव के अपने आठवें दिन में थे। दौरे पर भारत के अन्य विकेटकीपर, ऋद्धिमान साहा, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और स्टैंडबाय बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन गरानी के संपर्क में होने के कारण अभी भी क्वराटींन हैं। 

तीनों के 24 जुलाई को आइसोलेशन से बाहर आने की उम्मीद है। ऋषभ पंत और साहा दोनों की अनुपस्थिति में, भारतीय टीम ने केएल राहुल को काउंटी सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ चल रहे अभ्यास मैच में विकेटकीपर के रूप में मैदान में उतारा है। बता दें कि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से 5 टेस्ट मैचो की सीरीज खेलनी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें