'रिषभ पंत को अपनी पैंट ऊपर खींचनी होगी', अगर वो सैमसन की जगह खेलते हैं, तो भारत की टीम और मजबूत हो जाएगी- आशीष नेहरा

Updated: Mon, Dec 07 2020 17:02 IST
Rishabh Pant

भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के लंबे दौरे पर है, जहां विराट कोहली की टीम को वनडे और टी-20 सीरीज के बाद चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। पूरी दुनिया की निगाहें इस सीरीज पर होंगी क्योंकि पिछली बार टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने में सफल रही थी, लेकिन इस बार भारत के लिए ये चार टेस्ट मैच आसान नहीं होने वाले हैं। 17 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले इस बात को लेकर चर्चा काफी तेज हो चुकी है कि टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग रिषभ पंत करेंगे या रिद्धिमान साहा।

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले जा रहे तीन दिवसीय अभ्यास मैच में विकेटकीपर की भूमिका रिद्धिमान साहा निभा रहे हैं। ऐसे में ये साफ है कि पहले टेस्ट मैच में विकेट के पीछे रिद्धिमान साहा ही नजर आएंगे और युवा बल्लेबाज रिषभ पंत बैंच पर बैठे नजर आ सकते हैं। पंत को आईपीएल में खराब प्रदर्शन के चलते वनडे और टी-20 टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन कई दिग्गजों का मानना है कि टी-20 टीम में अभी भी पंत की जगह बनती है। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज़ आशीष नेहरा का मानना है कि पंत को उन्हीं की गलतियों की सजा भुगतनी पड़ रही है।

cricbuzz से बातचीत के दौरान आशीष नेहरा ने कहा, 'मेरी सोच ये है कि पंत के पास गुण और क्षमता की कोई कमी नहीं है।पंत के लिए जिस तरह स चीजें रही हैं, उनको खुद ही बैठकर सोचना होगा और उनकी खुद की गलती है। मुझे अभी भी लगता है कि जिस तरह के वो खिलाड़ी हैं, अभी भी वो वापसी कर सकते हैं। पंत ने आईपीएल में वजन बढ़ाया है, उनके साथ दिक्कते रही हैं और अगर आप देखें तो इंडिया ए के मुकाबले में भी साहा खेल रहे हैं और पंत बाहर बैठे हैं।ऐसे में हो सकता है कि टेस्ट मैचों में भी आपको पंत खेलते ना दिखें।'

नेहरा ने मजाकिया लहजे में पंत को सुझाव देते हुए कहा, 'रिषभ पंत को टीम इंडिया में वापसी के लिए अपनी पैंट ऊपर खींचनी होगी और स्प्रिंट लगानी होगी क्योंकि ईशान किशन भी बाहर बैैठे हुए हैं। मुझे अभी भी लगता है कि अगर रिषभ पंत संजू सैमसन के नंबर पर खेलेंगे, तो टीम इंडिया और मजबूत हो जाएगी। ऐसा नहीं है कि संजू सैमसन तगड़े खिलाड़ी नहीं हैं, पर नंबर पांच पर खेलने की उन्हें आदत नहीं है या तो आप उन्हें लंबे समय तक उस नंबर पर मौका दीजिए। मेरा मानना है कि रिषभ पंत की टीम में जगह बनती है लेकिन अपनी गलतियों की वजह से वो टीम से बाहर हैं।'

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में मौका दिया जाता है या एक बार फिर रिद्धिमान साहा ही चारों टेस्ट मैचों में विकेट के पीछे नजर आते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें