VIDEO : बदकिस्मती का दूसरा नाम ऋषभ पंत, 5 में से 5 टॉस हारकर खुद पर हंसते दिखे पंत

Updated: Sun, Jun 19 2022 21:44 IST
Image Source: Google

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में भारतीय टीम के स्टैंड इन कप्तान ऋषभ पंत ना बल्ले से कुछ कर पाए और ना ही टॉस जीत पाए। बेंगलुरू में जब ऋषभ पंत पांचवें और आखिरी टी-20 मैच के लिए टॉस करने पहुंचे तो फैंस को उम्मीद थी कि कम से कम वो सीरीज में एक बार तो टॉस जीतेंगे लेकिन इस बार भी वो टॉस हार गए। 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार पांचवां टॉस हारने के बाद ऋषभ पंत को खुद भी यकीन नहीं हुआ जिसके चलते वो अपनी बदकिस्मती पर हंसते हुए दिखे। टॉस हारकर जब पंत साइड पर हंस रहे थे तो उन्होंने अफ्रीकी कप्तान महाराज की पीठ थपथपाई। इसके साथ ही मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने भी पंत के मज़े ले लिए। उनका हंसते हुए ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस भी कई तरह के कमेंट्स करके ऋषभ पंत को ट्रोल कर रहे हैं।

इस मैच की बात करें तो बावुमा चोट के कारण पांचवें टी20 से बाहर हो गए हैं और रविवार को टॉस के दौरान उनकी जगह ऑफ स्पिनर केशव महाराज ने ले ली। फिलहाल ताजा समाचार लिखे जाने तक बारिश के चलते खेल रुका हुआ है औऱ अगर ये मैच बारिश के चलते पूरा ना हुआ तो ट्रॉफी दोनों टीमों के बीच शेयर होगी क्योंकि सीरीज भी 2-2 से बराबर है।

आपको बता दें कि इस सीरीज में रोहित शर्मा को आराम दिया गया था और केएल राहुल भी आखिरी समय में घायल हो गए थे जिसके चलते पंत को पांच मैचों की सीरीज में मेन इन ब्लू का नेतृत्व करने के लिए कहा गया था। हालांकि, पंत का बल्ला इस पूरी सीरीज में उनसे रूठा हुआ दिखा है और अब आलम ये है कि वर्ल्ड कप की टीम में उनकी जगह को लेकर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें