इस पूर्व दिग्गज ने कहा, टेस्ट में ऋषभ पंत - रिद्धिमान साहा में से इसे मिलना चाहिए मौका ?

Updated: Thu, Sep 26 2019 13:27 IST
इस पूर्व दिग्गज ने कहा, टेस्ट में ऋषभ पंत - रिद्धिमान साहा में से इसे मिलना चाहिए मौका ? Images (twitter)

26 सितंबर । साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खत्म हो गया है। साउथ अफ्रीकी टीम ने टी-20 सीरीज में शानदार परफॉर्मेंस कर सीरीज को ड्रा करने में सफलता पाई है। अब भारतीय टीम 2 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज खेलने के लिए मैदान पर होगी।

टी-20 सीरीज में ऋषभ पंत फ्लॉप रहे ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि रिद्धिमान साहा के होते क्या पहले टेस्ट के प्लेइंग XI में ऋषभ पंत को मौका मिलना चाहिए।►

 

ऐसे में भारत के पूर्व विकेटकीपर दीपदास गुप्ता ने अपनी राय दी है और उन्होंने रिद्धिमान साहा को टेस्ट में शामिल करने की वकालत कर दी है। दीपदास गुप्ता ने सीधे तौर पर साहा को टेस्ट में ऋषभ पंत से बेस्ट माना है। 

दीपदास गुप्ता ने कहा कि रिद्धिमान साहा फिट होकर घरेलू क्रिकेट में अपने परफॉर्मेंस से साबित किया है कि वो बिल्कुल तैयार हैं। रिद्धिमान साहा को जब भी मौका मिला है उसमें वो खड़े उतरे हैं और बल्लेबाजी से रन भी बनाए हैं। भारत ए के लिए उन्होंंने हाल के समय में अच्छा प्रदर्शन किया है। दीपदास गुप्ता ने आगे अपने बयान में कहा कि इसमें कोई शक नहींं कि रिद्धिमान साहा इस समय भारत के बेस्ट विकेटकीपर हैं।

सवाल यही है कि क्या साहा बल्लेबाजी में ऋषभ पंत से बेस्ट हैं। ऐसे में दीपदास गुप्ता ने कहा कि, नहीं बिल्कुल नहीं लेकिन सवाल यहां खड़ा होता है कि टेस्ट में आप अच्छे विकेटकीपर के साथ भारतीय टीम जाना चाहेगी या फिर अच्छे बल्लेबाज के साथ ?

दीपदास गुप्ता ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मैने पंत की विकेटकीपिंग देखी और उसी के अनुसार मुझे लगता है कि आगमी टेस्ट सीरीज में रिद्धिमान साहा को ही मौका मिलना चाहिए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें