28 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए हैं। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जारी इस मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 346 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन का कैच लपका। जो इस पारी में उनका एकमात्र कैच था। लेकिन इस कैच की बदौलत ही उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में ये ऋषभ पंत का 18वां कैच था। इसके साथ ही वह भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर बन गए हैं।
इससे पहले पूर्व विकेटकीपर सयैद किरमानी ने 1979/80 में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में 17 कैच और एमएस धोनी ने 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज में 17 कैच लपके हैं।
बता दें कि इस सीरीज में अभी लगभग तीन पारियां और खेली जानी है और इसमें पंत कई और कैच पकड़कर और कीर्तिमान बना सकते हैं।