IND vs AUS: ऋषभ पंत ने रचा इतिहास,भारत के लिए एक टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर बने
10 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया जीत के काफी करीब पहुंच गई है। इस मुकाबले मे भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन का कैच लेते ही ऋषभ पंत भारत के लिए बतौर विकेटकीपर एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। पंत की इस में 10 कैच हो गए हैं। दूसरी पारी में उन्होंने एरॉन फिंच, मार्कस हैरिस, शॉन मार्श औऱ टिम पेन का कैच लपका। इससे पहले उन्होंने पहली पारी में 6 कैच लपके थे।
इस मामले में पंत ने रिद्धिमान साहा की बराबरी की। साहा ने जनवरी 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए टेस्ट मैच 10 कैच पकड़े थे।
साथ ही ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया में खेले गए एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विदेशी विकेटकीपर बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के डेविड मरे को पीछे थोड़ा। मरे ने साल 1981 में मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मैच में 9 कैच पकड़े थे।