ऋषभ पंत की तूफानी पारी देखकर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कर डाली ये भविष्यवाणी

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Rishabh Pant Team India (ऋषभ ने हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 128 रन की पारी खेली। © IANS)

कोलकाता, 11 मई (CRICKETNMORE)| पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में 128 रन की नाबाद पारी खेलने वाले दिल्ली के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए कहा है कि सीनियर टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें अपने प्रदर्शन में निरंतरता को बरकरार रखने की जरूरत है। 

पंत ने गुरुवार रात को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फिरोजशाह कोटला मैदान पर 63 गेंदों पर 128 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली जोकि टी-20 में किसी भी भारतीय द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

पंत इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय क्रिकेट की सीनियर टीम के सदस्य नहीं हैं और ना ही उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए टीम में चुना गया है।

 

गांगुली ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, "मुझे लगता है कि उनका एक भविष्य है लेकिन जैसा कि मैंने कहा है कि फॉर्म में निरंतरता का होना काफी अहम है। यह केवल एक पारी का मामला नहीं है। मैंने इशान किशन को भी 21 गेंदों पर 62 रन बनाते देखा है। लेकिन, जब आप देश के के लिए खेलने को किसी को चुनते हैं तो आप उसकी फार्म में निरंतरता को देखते हैं।" 

उन्होंने कहा, "हां, टी-20 एक अलग प्रारूप है, अवसर काफी कम हैं लेकिन मुझे लगता है कि पंत और किशन जैसे बल्लेबाजों का भी समय आएगा। वे अभी युवा हैं और उन्हें कोई जल्दी नहीं है। वे जितना अधिक खेलेंगे, उतना ही परिपक्व होंगे और वे आने वाले वर्षों में भारत के लिए खेलेंगे।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें