VIDEO : 1 विकेट की कीमत तुम कब जानोगे ऋषभ पंत ? फिर गिफ्ट किया विकेट

Updated: Tue, Jan 11 2022 20:43 IST
Image Source: Google

केपटाउन टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने पहली पारी में 230 रन बनाए और इस मैच में एक बार फिर भारत की बल्लेबाज़ी धोखा दे गई। अगर विराट कोहली की 79 रनों की पारी को हटा दिया जाए तो बाकी कोई भी बल्लेबाज़ उनका साथ नहीं निभा पाया।

जोहानिसबर्ग में अपना विकेट फेंकने वाले ऋषभ पंत से इस मैच में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन वो एक बार फिर वही गलती कर बैठे जो उन्होंने दूसरे टेस्ट में की थी। पंत अच्छी लय में नजर आ रहे थे और विराट का अच्छा साथ निभाते हुए 27 रन बना चुके थे लेकिन 27 के स्कोर पर पता नहीं उनके सिर पर क्या फितूर छाया कि आक्रामक शॉट खेलने के चक्कर में फिर विकेट फेंक दिया।

इस बार फर्क सिर्फ इतना था कि उन्हें आउट करने वाले रबाडा नहीं बल्कि मार्को जेनसन थे। इस बार पंत गल्ली के ऊपर से शॉट खेलना चाहते थे लेकिन कीगन पीटरसन को आसान सा कैच थमा बैठे। उनके आउट होने के तरीके से ड्रेसिंग रूम का चेहरा भी उतरा हुआ नजर आया।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

पंत के लगातार निराशाजनक प्रदर्शन के कारण उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, अब वक्त आ गया है कि टीम मैनेजमेंट पंत के अलावा किसी और विकल्प के बारे में भी सोचें क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने करिश्मे के बाद से पंत टेस्ट फॉर्मैट में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें