VIDEO : टेस्ट में टी-20 खेल रहे थे पंत, छक्का लगाने के बाद फेंक दिया अपना विकेट
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि ऋषभ पंत और केएल राहुल की जोड़ी एक बड़ी लीड दिलाने में मदद करेगी लेकिन बारिश के बाद जब मैच शुरू हुआ, तो फैंस के हाथ मायूसी ही लगी।
पंत ने अपनी पारी की शुरुआत तो धमाकेदार अंदाज़ में की लेकिन ओली रॉबिन्सन के ओवर में छक्का लगाने के बावजूद अपना विकेट फेंक कर चले गए। पंत ने अपनी छोटी सी पारी में 20 गेंदें खेली और इस दौरान उनके बल्ले से 25 रन निकले।
25 रनों की इस पारी में वो टी-20 अंदाज़ में खेलते नजर आए। अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाने के बाद पंत ओली रॉबिन्सन की गेंद पर सिंगल चुराना चाहते थे लेकिन वो जॉनी बेयरस्टो को कैच थमा बैठे और भारतीय फैंस को मायूस कर गए।
पंत के आउट होने के बाद भारतीय फैंस काफी मायूस नजर आ रहे हैं और अब ये उम्मीद की जा रही है कि किसी तरह इंग्लैंड के स्कोर से पार पाया जाए। हालांकि, टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर ये है कि केएल राहुल अर्द्धशतक बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।