Team India के लिए बड़ी खुशखबरी, Injury के बावजूद मैनचेस्टर टेस्ट में बैटिंग करेंगे Rishabh Pant
Rishabh Pant Injury Update: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला (ENG vs IND 4th Test) मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के दूसरे दिन के बीच मेहमान टीम के खेमे से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, BCCI ने ये जानकारी दी है कि भारत के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोटिल होने के बावजूद टीम के लिए बैटिंग करने वाले हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। खुद BCCI ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस को ये जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, "ऋषभ पंत, जिन्हें मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन दाहिने पैर में चोट लगी थी, शेष मैच के लिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी नहीं निभाएंगे। ध्रुव जुरेल विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे।
उन्होंने आगे लिखा, "अपनी चोट के बावजूद, ऋषभ पंत दूसरे दिन टीम में शामिल हो गए हैं और टीम की आवश्यकताओं के अनुसार बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध होंगे।"
गौरतलब है कि ऋषभ पंत चौथे टेस्ट के पहले दिन भारत के लिए नंबर-5 पर बैटिंग करने मैदान पर उतरे थे जहां उन्होंने 48 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली। इसी बीच क्रिस वोक्स की एक गेंद उनके दाहिने पैर से टकराई, जिसके बाद वो दर्द से तड़प उठे।
ऋषभ इतना दर्द में थे कि वो अपने पैरों पर खड़े भी नहीं हो पा रहे थे जिस वज़ह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। इसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया जहां जब उनकी इंजरी की जांच हुई तो ये पता चला कि उन्हें पैर पर गंभीर चोट लग गई है। हालांकि इन सब के बावजूद ऋषभ पंत ने साहस दिखाया और दूसरे दिन के खेल के लिए उपलब्ध हुए।
बात करें अगर इस मुकाबले की तो टीम इंडिया ने पहली इनिंग में 98 ओवर का सामना करते हुए 5 विकेट खोकर 310 रन बना लिए हैं। मैदान पर शार्दुल ठाकुर (39) और वाशिंगटन सुंदर (15) की जोड़ी मौजूद है।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज।
Also Read: LIVE Cricket Score
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर।