टीम इंडिया के इस क्रिकेटर ने किया कर्फ्यू का उल्लंघन, पुलिस ने लगाया जुर्माना 

Updated: Fri, Apr 10 2020 11:30 IST
Google Search

शिमला, 10 अप्रैल| भारतीय  टीम का हिस्सा रह चुके क्रिकेटर ऋषि धवन पर गुरुवार को हिमाचल प्रदेश पुलिस ने मंडी में कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया। इस समय कोरोनावायरस के कारण मंडी में कर्फ्यू है। 

धवन पर पुलिस ने बिना अनुमति यातायात करने के कारण जुर्माना लगाया है। पुलिश अधिक्षक गुरुदेव चंद शर्मा ने मीडिया को बताया कि धवन ने जुर्माने की रकम अदा की है।

बता दें कि धवन ने भारत के लिए तीन वनजे और एक टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला है। उन्होंने भारत के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2016 में खेला था। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में भी 26 मैच खेले हैं। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें