IPL 2023: 'अगले साल मैं करूंगा मांकडिंग', रियान पराग ने दी चेतावनी

Updated: Fri, Oct 21 2022 10:15 IST
Riyan Parag

मांकडिंग, एक ऐसा शब्द जिसके बारे में बीते समय में खूब चर्चा हुई। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने इंग्लिश कप्तान जोस बटलर को मांकडिंग(रन आउट) की चेतावनी दी थी, इसके अलावा आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले एक पत्रकार ने इसी मुद्दे पर सभी कप्तानों से सवाल किया था। मांकडिंग पर पूरा क्रिकेट जगत दो गुटों में बट चुका है। हर किसी की मांकडिंग पर अपनी अलग राय है और अब राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ रियान पराग ने भी अपनी तरफ से इस पर रिएक्शन शेयर किया है।

दरअसल, रियान पराग ने आईपीएल 2023 से पहले सभी बल्लेबाज़ों को यह चेतावनी दे दी है कि वह मांकडिंग रन आउट करने के पक्ष में हैं। रियान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अपना रिएक्शन साझा किया। उन्होंने लिखा, 'मैं अगले साल किसी को मांकड़/रन आउट करने जा रहा हूं और यह एक मजेदार ट्विटर बहस पैदा करने वाला है।'

बता दें कि जहां एक तरफ रियान पराग ने मांकडिंग को लेकर साफ तौर पर अपना पक्ष रहा हैं। वहीं दूसरी तरफ कई खिलाड़ी मांकडिंग को लेकर कोई भी बयान देने से बचते नज़र आए हैं। ज्यादातर इंटरनेशनल प्लेयर्स का यही मानना है कि इस तरह से किसी भी बल्लेबाज़ को रन आउट नहीं किया जाना चाहिए, वहीं बीते समय में कई गेंदबाज़ों ने बल्लेबाज़ों को मांकडिंग करने की चेतावनी भी दी है।

Also Read: Live Cricket Scorecard

रियान पराग की बात करें तो इस युवा खिलाड़ी ने अब तक आईपीएल में कुल 47 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान रियान के नाम कुल 522 रन दर्ज हैं। 20 साल के रियान पार्ट टाइम गेंदबाज़ी भी करते हैं और उन्होंने आईपीएल में कुल 4 विकेट अपने नाम किए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें