WATCH: होटल में चेहरा छुपाकर पहुंची RJ Mahvash, युजी चहल के साथ रिश्ते को लेकर उड़ रही हैं अफवाहें

Updated: Sat, May 31 2025 13:09 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश की दोस्ती पिछले कुछ समय से चर्चा का विषय बनी हुई है। इन दोनों को साथ में कई बार देखा जा चुका है और यहां तक कि पंजाब किंग्स के लगभग हर मैच में महवश को स्टैंड में देखा गया है। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर इन दोनो के रिश्ते को लेकर कई बातें हो रही हैं और अब अफवाहों के बीच महवश का एक और वीडियो वायरल हो रहा है।

इस वायरल वीडियो में महवश को युजवेंद्र चहल के होटल में देखा गया। हालांकि, इस दौरान उन्होंने अपना चेहरा छिपा रखा था। इस वीडियो में महवश को एक बड़ी हुडी और मास्क से अपना चेहरा छिपाते हुए देखा जा सकता है, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद वो अपनी पहचान छिपाने में नाकामयाब रहीं। इतना ही नहीं, जैसे ही उन्होंने देखा कि कैमरे उन्हें रिकॉर्ड कर रहे हैं, वो लिफ्ट की ओर भागीं, लेकिन तब तक वो कैमरे में कैद हो चुकी थीं।

वीडियो किस जगह रिकॉर्ड किया गया, इसकी सही जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं है। खबर है कि पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चंडीगढ़ स्टेडियम में आईपीएल के पहले क्वालीफायर मैच से पहले महवश चहल से मिलने के लिए होटल में पहुंची थीं। महवश पूरे टूर्नामेंट में चहल के साथ यात्रा कर रही हैं और उन्हें पंजाब किंग्स के स्टार गेंदबाज के लिए चीयर करते हुए कई बार स्टैंड में भी देखा गया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

बता दें कि उन्होंने 8 अप्रैल को पंजाब किंग्स बनाम सीएसके के पहले मैच में भाग लेने के बाद चहल के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा था। क्रिकेटर के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए, उन्होंने लिखा, "अपने लोगों का हर मुश्किल समय में साथ देने और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए। हम सब आपके लिए यहां हैं।"

Also Read: LIVE Cricket Score

चहल और महवश के डेटिंग की अफ़वाहें पहली बार चहल के अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से अलग होने के बाद सामने आईं। मार्च 2025 में दोनों का आधिकारिक रूप से तलाक हो गया। जबकि लिंक-अप की अफ़वाहें वायरल होती रहीं, महवश ने एक पॉडकास्ट में बताया की कि वो "सिंगल और खुश" हैं, और साथ ही, उन्होंने ये भी कहा कि वो ऐसी व्यक्ति हैं जो शादी करने के लिए डेट करती हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें