'23 अप्रैल के साथ है विराट कोहली का 36 का आंकड़ा, नहीं खेलना चाहिए इस तारीख को मैच

Updated: Sun, Apr 23 2023 20:28 IST
Cricket Image for '23 अप्रैल के साथ है विराट कोहली का 36 का आंकड़ा, नहीं खेलना चाहिए इस तारीख को मैच (Image Source: Google)

आईपीएल 2023 के 32वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने राजस्थान रॉयल्स को 7 रन से हरा दिया। इस मैच में भी फाफ डु प्लेसिस की जगह विराट कोहली कप्तानी कर रहे थे और उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन विराट मैच की पहली ही गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हो गए। ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट करके आरसीबी को सबसे बड़ा झटका दिया।

विराट के आउट होते ही एक आंकड़ा सामने आया जिसने फैंस को हिला डाला। ये आंकड़ा बताता है कि विराट कोहली जब-जब आईपीएल में 23 अप्रैल के दिन बल्ला पकड़ते हैं वो गोल्डन डक पर ही आउट होते हैं। जी हां, राजस्थान के खिलाफ पहली बॉल पर आउट होने से पहले भी विराट कोहली 23 अप्रैल के दिन दो बार गोल्डन डक पर आउट हो चुके हैं।

आईपीएल 2017 में 23 अप्रैल के दिन केकेआर और आरसीबी के बीच मैच खेला गया था जिसमें विराट कोहली पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे और इसके 5 साल बाद यानि आईपीएल 2022 में भी जब आरसीबी की टीम 23 अप्रैल के दिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने उतरी तो विराट एक बार फिर से पहली गेंद पर आउट हो गए और अब इस सीजन में भी वही पुरानी कहानी देखने को मिली है जो बताती है कि विराट और 23 अप्रैल की आपस में बिल्कुल नहीं बनती है।

Also Read: IPL T20 Points Table

ये आंकड़ा देखने के बाद फैंस यही कह रहे हैं कि विराट कोहली और आरसीबी को 23 अप्रैल के दिन खेलना ही नहीं चाहिए। खैर विराट बेशक इस तारीख को फ्लॉप साबित हुए हों लेकिन उनकी टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 7 रन से हराकर टूर्नामेंट में चौथी जीत हासिल कर ली है। विराट की कप्तानी में आरसीबी ने अपने पिछले दोनों मैच जीते हैं ऐसे में फैंस तो यही कह रहे हैं कि बाकी बचे मैचों में भी आरसीबी की कप्तानी विराट कोहली ही करें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें