जौहरी ने कर दी थी हीरे की पहचान, 2 साल बाद वायरल हुआ अश्विन का साईं सुदर्शन पर किया खास ट्वीट
21 वर्षीय साईं सुदर्शन ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सभी को खूब प्रभावित किया। IPL 2023 में सुदर्शन ने गुजरात टाइटंस के लिए 8 मैचों में 51.71 की औसत और 141.41 की स्ट्राइक रेट कुल 362 रन बनाए। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टूर्नामेंट के आखिरी मैच यानी आईपीएल 2023 के फाइनल में सुदर्शन ने 96 रनों की तूफानी पारी भी खेली। यही वजह है अब हर कोई सुदर्शन की बात कर रहा है।
इसी बीच अब एक कहावत सच हो गई है। जी हां, वो कहते हैं ना 'जौहरी को हीरे की पहचान होती है।' ऐसा ही एक बार फिर साबित हुआ है। दरअसल, सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज़ रविचंद्रन का एक पुराना ट्वीट वायरल हुआ है। यह ट्वीट अश्विन ने साल 2021 यानी आज से दो साल पहले किया था। अश्विन का यह ट्वीट साईं सदुर्शन के लिए था।
दिग्गज गेंदबाज़ के पुराने ट्वीट को भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने शेयर किया है। अश्विन ने अपने ट्वीट में साईं सुदर्शन की तारीफ करते हुए उन्हें जल्द से जल्द तमिलनाडु की टीम में मौका देने की बात कही थी। अश्विन ने लिखा था, 'यह लड़का साईं सुदर्शन खास है, इसे जल्द से जल्द तमिलनाडु टीम में शामिल करें! उनका लीग सीजन काफी अच्छा रहा था और अब उन्होंने 20 ओवर के प्रारूप में बदलाव किया है। #सॉलिड टैलेंट #TNPL'
Also Read: किस्से क्रिकेट के
बता दें कि गुजरात टाइटंस की शुरुआती प्लेइंग इलेवन में सुदर्शन को मौका नहीं मिला था, लेकिन अचानक सीएसके के खिलाफ केन विलियमसन फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए इसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर सुदर्शन को मौका दिया गया। यह मौका 21 वर्षीय तमिननाडु के खिलाड़ी ने दोनों हाथों से लपका और सभी को अपने टैलेंट से प्रभावित करके टीम में अपनी एक अलग पहचान बना ली। भारतीय फैंस साईं सुदर्शन को अगले सीजन भी बेहतरीन टच में देखना चाहेंगे। यह खिलाड़ी भविष्य में भारतीय टीम का अहम सदस्य बनने की काबिलियत रखता है।