IPL 2021: चोट से उभरने के लिए रोहित शर्मा ने की है खूब मेहनत

Updated: Tue, Apr 13 2021 22:40 IST
Rohit Sharma (Image Source: Google)

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि उन्होंने पूरी तरह फिट रहने के लिए अपनी लोवर बॉडी और हेम्स्ट्रिंग पर काफी काम किया है। रोहित आईपीएल के पिछले सीजन में चोटिल हो गए थे।

रोहित ने कहा, "पिछले दो-तीन महीनों में आपने जो किया है उसे आपको बरकरार रखने की जरूरत है। मैं आईपीएल के पिछले सीजन में चोटिल हो गया था इसलिए मुझे खद को पूरी तरह फिट रखने के लिए अपनी लोवर बॉडी और हेम्स्ट्रिंग पर काम करना पड़ा।"

रोहित हेमस्ट्रिंग चोट के कारण आईपीएल के पिछले सीजन में कुछ मुकाबले नहीं खेल सके थे। इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट में भी शामिल नहीं हो सके थे।

रोहित ने इसके साथ ही ट्रेनिंग के दौरान बेहतर कोशिश के लिए टीम के खिलाड़ियों की सराहना की। रोहित ने कहा, "यह देखना सुखद है कि सभी खिलाड़ी विशेषकर तेज गेंदबाज सामने से आकर फिटनेस के लिए दिलचस्पी दिखा रहे हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें