VIDEO : '5 गेंदों में बदल गई दुनिया और ज़ज्बात', नई गेंद नहीं झेल पाए रोहित और पुजारा
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम जबरदस्त वापसी करती हुई नजर आ रही है। इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 99 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन दूसरी पारी में रोहित शर्मा के शानदार शतक की बदौलत भारतीय टीम मज़बूत स्थिति में पहुंचती हुई दिख रही है।
तीसरे दिन 80 ओवर पूरे होने तक टीम इंडिया टॉप पर थी लेकिन इसके बाद इंग्लिश कप्तान जो रूट ने नई गेंद लेने का फैसला किया और इस नई गेंद ने सिर्फ 5 गेंदों में ही भारतीय फैंस की दुनिया और ज़ज्बात बदल कर रख दिए।
जब नई गेंद के साथ ओली रॉबिंसन ने पहला ओवर शुरू किया तो पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा पुल शॉट खेलने के चक्कर में क्रिस वोक्स को कैच थमा बैठे और इसके तुरंत बाद इसी ओवर में आखिरी गेंद पर 61 रनों पर खेल रहे पुजारा भी बीट हो गए और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए मोईन अली के हाथों में चली गई।
हालांकि, पुजारा को अंपायर ने आउट नहीं दिया था लेकिन जो रूट ने रिव्यू लिया और रिप्ले में साफ देखा जा सकता था कि गेंद पुजारा के बल्ले से लगकर अली के हाथों में गई थी और इस तरह एक ही ओवर में भारत ने दो सेट बल्लेबाज़ों के विकेट गंवा दिए और इंग्लिश टीम के लिए वापसी के दरवाजे खुल गए।
ताजा समाचार लिखे जाने तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए हैं और अब वो इंग्लिश टीम से 160 रन आगे हैं। जबकि कप्तान विराट के साथ जडेजा क्रीज पर डटे हुए हैं।