WATCH: रोहित शर्मा और केएल राहुल ने एक साथ शुरू की ट्रेनिंग, ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से पहले दिखी जोरदार तैयारी

Updated: Sun, Sep 21 2025 18:59 IST
Image Source: BCCI

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और केएल राहुल काफी समय बाद एक बार फिर साथ में ट्रेनिंग करते नज़र आए हैं। दोनों ने बैंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस और नेट सेशन किए। यह पहला मौका है जब दोनों खिलाड़ी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत के बाद साथ में अभ्यास करते दिखे।

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और केएल राहुल ने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी शुरू कर दी है। दोनों खिलाड़ियों ने बैंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस ड्रिल्स और बैटिंग प्रैक्टिस की। बीसीसीआई ने एक्स (पहले ट्विटर) पर इसका वीडियो शेयर किया जिसमें दोनों खिलाड़ी जिम में स्ट्रेंथ ट्रेनिंग करते और नेट्स में बल्लेबाज़ी का अभ्यास करते दिखाई दिए।

रोहित शर्मा अब केवल वनडे क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं। टेस्ट और टी20 से संन्यास लेने के बाद उनका पूरा ध्यान फिटनेस और वनडे प्रदर्शन सुधारने पर है। दूसरी ओर, केएल राहुल ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी तो हैं, हालांकि उन्हें 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टी20 टीम में मौका नहीं मिला है।

रोहित ने आखिरी बार भारत के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था और खिताब जीतने के बाद उन्होंने मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में कप्तानी करते नज़र आ सकते हैं, जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर को पर्थ से होगी।

Also Read: LIVE Cricket Score

वहीं, केएल राहुल एशिया कप 2025 टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उन्हें 23 सितंबर को लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दूसरे मुकाबले के लिए चुना गया है। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले राहुल ने 532 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे। लॉर्ड्स पर शतक जड़ने वाले राहुल पहले भारतीय ओपनर और दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बने, जिन्होंने इस मैदान पर एक से अधिक शतक लगाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें