WATCH: रोहित और पंत ने नहीं मानी सिराज की बात, DRS लेते तो मिल जाता विकेट

Updated: Fri, Sep 20 2024 14:00 IST
Image Source: Google

भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय तेज़ गेंदबाज़ शानदार बॉलिंग कर रहे थे। जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने तो शुरुआत में ही विकेट ले लिए थे लेकिन मोहम्मद सिराज को अपना पहला विकेट लेने के लिए 12वें ओवर तक इंतज़ार करना पड़ा लेकिन अगर रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने सिराज का साथ दिया होता तो सिराज को भी उनका पहला विकेट चौथे ही ओवर में मिल जाता।

दरअसल, बांग्लादेशी पारी के चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर सिराज ने लेग स्टंप की तरफ जाती हुई फुल-लेंथ गेंद फेंकी। जाकिर हसन इस गेंद पर फ्लिक करने से चूक गए और गेंद फ्रंट पैड पर जा लगी। सिराज ने पूरे आत्मविश्वास के साथ एलबीडब्ल्यू की अपील की लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। इसके बाद सिराज पूरे आत्मविश्वास के साथ कप्तान रोहित शर्मा के पास गए जिसके बाद सिराज, ऋषभ पंत और रोहित शर्मा के बीच चर्चा शुरू हुई।

रोहित को लगा कि शायद गेंद थोड़ी ऊंची लगी है जबकि पंत को लगा कि गेंद लेग स्टंप से बाहर जा रही थी जिसके बाद कप्तान शर्मा ने रिव्यू नहीं लेने का फैसला किया। बाद में, जब रिप्ले में बॉल ट्रैकिंग दिखी, तो गेंद विकेटों से टकरा रही थी और तीन रेड थे। अगर रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया होता, तो जाकिर आउट हो जाते। इस निर्णय से विकेट छिन जाने के बाद सिराज की निराशा स्पष्ट थी। वहीं, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत भी हंसते हुए दिखे क्योंकि उन्हें भी पता था कि उनसे इस मौके पर गलती हो गई।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

हालांकि, इसके बाद सिराज ने नज़मुल हुसैन शांतो को आउट करके अपना पहला विकेट हासिल किया। इस टेस्ट मैच की बात करें तो भारतीय टीम फिलहाल टॉप पर नजर आ रही है। पहली पारी में भारत ने 376 रन बनाए और जवाब में ताज़ा समाचार लिखे जाने तक भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के भी 7 विकेट सिर्फ 100 रनों पर चटका दिए हैं। ऐसे में भारतीय टीम इस मैच में फिलहाल ड्राइविंग सीट पर नजर आ रही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें