फैन्स के लिए खुशबरी: रोहित शर्मा पिता बने, सिडनी टेस्ट से हुए बाहर

Updated: Mon, Dec 31 2018 12:07 IST
Twitter

31 दिसंबर। भारत के विस्फोटक रोहित शर्मा के लिए खुशखबरी है। रोहित शर्मा पिता बन गए हैं। रविवार देर रात उनके घर एक बेटी का जन्म हुआ है।

इस समय भले ही रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में है लेकिन इस खबर के मिलते ही हिट मैन मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं। आपको बता दें कि रोहित और रितिका पहली बार माता-पिता बने हैं।

ऐसे में अब ये भी खबर है कि रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। रोहित शर्मा ने अपनी वाइफ रितिका के प्रेंग्नेट होने की जानकारी एक चैट शो के दौरान दी थी।

रोहित शर्मा ने उस शो में कहा था कि वो जल्द ही पिता बननें वाले हैं। हमारी जिंदगी का यह सबसे खूबसूरत पल है। 

रितिका और रोहित शर्मा की शादी 13 दिसंबर 2015 को हुई थी। गौरतलब है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत की पहली पारी में रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान नाबाद 63 रन की पारी खेली थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें