IND vs ENG : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लगाई मुहर, वनडे सीरीज में ये जोड़ी करेगी ओपनिंग

Updated: Mon, Mar 22 2021 17:17 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और टी-20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम की निगाहें अब वनडे सीरीज पर हैं। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज़ 23 मार्च से होने जा रहा है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि भारत के लिए वनडे सीरीज में ओपनिंग कौन सी जोड़ी करेगी ?

हालांकि, इस सवाल का जवाब खुद विराट कोहली ने पहले वनडे से पहले दे दिया है। विराट ने वनडे सीरीज में ओपनिंग करने वाली जोड़ी का खुलासा कर दिया है। विराट ने कहा है कि रोहित शर्मा और शिखर धवन ही वनडे सीरीज में ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे।

विराट ने वनडे सीरीज के आगाज़ से पहले प्रैस कॉन्फ्रैंस में कहा, 'शिखर धवन और रोहित शर्मा ही ओपनिंग करेंगे। अगर वनडे क्रिकेट की बात करेंं तो इसमें कोई शक ही नहीं है। पिछले कुच सालों में ये जोड़ी हमारे लिए शानदार प्रदर्शन करती आई है। इसलिए वनडे में यही दोनों हमारी प्राथमिकता हैं।'

आपको बता दें कि टी-20 सीरीज में शिखर धवन को सिर्फ पहला मुकाबला ही खेलने का मौका मिला था जबकि के एल राहुल को भी चार मुकाबलों में फ्लॉप होने के बाद पांचवें टी-20 से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था लेकिन अब एक बार फिर शिखर और रोहित की जोड़ी भारत के लिए ओपनिंग करती हुई नजर आने वाली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें