VIDEO : रोहित ने पूछा सारा कहां है? तो अर्जुन तेंदुलकर ने कहा- 'वो तो लंदन में है'

Updated: Sun, Mar 20 2022 20:56 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2022 का आगाज़ 26 मार्च से होने वाला है और इससे पहले सभी टीमें जमकर पसीना बहाती हुई दिख रही हैं। इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस का नाम भी शामिल है जो अपने प्रशिक्षण शिविर के छठे दिन प्रैक्टिस से ज्यादा टीम बॉन्डिंग पर ध्यान केंद्रित करते हुए दिखे। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा को ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर से बातचीत करते हुए भी देखा गया।

इस वीडियो में कीरोन पोलार्ड, ईशान किशन को भी मस्ती करते हुए देखा जा सकता है जबकि जसप्रीत बुमराह इस वीडियो में युवाओं का मजाक उड़ाते हुए दिख रहे हैं। हालांकि, फ्रैंचाइज़ी के आधिकारिक YouTube चैनल पर अपलोड किए गए इस वीडियो में रोहित और अर्जुन की बातचीत काफी मज़ेदार रही। 

रोहित वीडियो में अर्जुन का परिचय देते हुए कहते हैं, "ये हैं सिर्फ और सिर्फ अर्जुन तेंदुलकर।" इसके बाद हिटमैन मराठी में अर्जुन से उनके परिवार के बारे में पूछते हैं। इसके बाद जब रोहित सारा तेंदुलकर का हाल चाल पूछते हैं, तो अर्जुन कहते हैं कि वो तो लंदन में है।

इसके बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के व्हाइट बॉल कप्तान कीरोन पोलार्ड से मुलाकात करते हैं। वहीं, अगर पिछले आईपीएल सीज़न की बात करें तो मज़बूत टीम होने के बावजूद मुंबई की टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई थी। ऐसे में फैंस कभी नहीं चाहेंगे कि कप्तान रोहित शर्मा और उनकी टीम पिछले सीज़न की गलतियों को दोबारा से दोहराए।

आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राईडर्स के साथ होगा। इसके साथ ही इस बार आईपीएल का मज़ा दोगुना होने वाला है क्योंकि इस बार 10 टीमें खेल रही हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें